हरिद्वार ( हमारी चौपाल)रुड़की रोड पे सहारनपुर से आ रही 2 बहनें अदिति अंजू सलोनी हुआ स्कूटी से एक्सीडेंट अदिति सलोनी सलिल महाजन न्यूरो स्पाइन में एडमिट है। अदिति सलोनी ने।बताया कि छोटी बहन स्कूटी चला रही थी और अदिति बैठी थी आते हुए गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और दोनों बहनें गाड़ी से गिर गई।छोटी बहन के चोट न आई पर बर्डी बहन अदिति के बहुत चोट आई है।
डॉक्टर अदिति शिवालिक नगर में सलिल महाजन न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल में बिल्ड सैंपल का कार्य करती है। अदिति की ममी ने बताया कि मेरी बेटीया बहुत ही होनहार और संस्कारी हैं। हमें कभी भी अपनी बेटियों की वजह से मुझे परेशानी नहीं होती है। हमारी बेटियां हमारे घर की इज्जत और रौनक है गुरूर ह हमारी बेटियां।