देहरादून,21,09,2025
देहरादून।आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने सितंबर माह का राशन कोटा बंटवाने का वादा पूरा कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मुख्यालय अपूर्वा सिंह के नेतृत्व में शनिवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से 17 क्विंटल राशन छमरौली क्षेत्र में पहुँचाया गया।
बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित गाँव फुलेत और छमरौली के ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन पहले ही जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था। आपदा के कारण सड़क मार्ग बाधित होने से हवाई रास्ते का सहारा लिया गया।राशन की आपूर्ति से स्थानीय लोगों को भारी राहत मिली है और क्षेत्रवासियों ने प्रशासन द्वारा त्वरित व्यवस्था किए जाने पर संतोष जताया।

प्रशासन ने बताया कि आगे भी जरूरत के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री और आवश्यक सामान पहुँचाने के लिए हवाई और स्थलीय दोनों विकल्पों पर काम जारी रहेगा।