उत्तराखंड,07,10,2025
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्डविज़न को साकार करने के तहत कुमाऊँ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार पर निर्णायक प्रहार किया। बनभूलपुरा और किच्छा के बाद अब काशीपुर में भी एसओटीएफ (स्पेशल ऑप्स टास्क फोर्स) की ताबड़तोड़ छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएँ बरामद हुईं।
आईजी कुमाऊँ मण्डल रिद्धिम अग्रवाल एवं स्वास्थ्य सचिव के आदेशों पर औषधि नियंत्रक विभाग, SOTF टीम और कोतवाली काशीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आर्यनगर रोड, पंत पार्क के पास स्थित “माता गर्जिया मेडिकल स्टोर” पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान Tramadol के 646 कैप्सूल और Alprazolam के 953 कैप्सूल बरामद किए गए, जिनकी कुल संख्या 1599 कैप्सूल रही।
पूछताछ में मेडिकल स्टोर स्वामी सौरभ सारस्वत कोई वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act, 1985 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि औषधि नियंत्रक विभाग ने भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
संयुक्त टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, SOTF कुमाऊँ ऑपरेशन यूनिट, कोतवाली काशीपुर के उपनिरीक्षक गणेश पांडे, हेड कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट और कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह शामिल रहे।
आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, कुमाऊँ पुलिस का लक्ष्य स्पष्ट है—नशे के हर स्रोत को जड़ से खत्म करना। किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
पुलिस और औषधि नियंत्रक विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई ने नशे के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है। अभियान लगातार जारी है और आई जी कुमाऊं ने स्पष्ट संदेश दिया है — नशे के सौदागर सावधान, अब कोई ढिलाई नहीं।