देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में स्थित गुरु रामदास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (जीआरडी कॉलेज), राजपुर, इस वर्ष न केवल अपने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी “अभिनंदन-2025” का आयोजन कर रहा है, बल्कि शिक्षा, नवाचार और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय पहल कर रहा है।
कॉलेज के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ने में बताया कि जीआरडी कॉलेज आपदा प्रभावित ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित न होने देने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। कॉलेज ने कई रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में ऐसे विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश और सामान्य रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है, जिससे वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
कॉलेज ने स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए एक इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की है। यहां छात्रों को अपने नवाचारपूर्ण आइडिया प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, और चयनित आइडिया को आर्थिक सहयोग के साथ आगे बढ़ाने में कॉलेज हरसंभव मदद करेगा।
महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने बताया कि अभिनंदन-2025 का आयोजन 27 सितंबर को कॉलेज परिसर में किया जाएगा। इस रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका इशिका शेरगिल और डीजे हैरी अपनी लाइव प्रस्तुति देंगे। साथ ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए छात्र-छात्राएं पारंपरिक गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी परिधानों में लोकगीत, नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां देंगे। हिंदी और पंजाबी गीतों की भी झलक इस शाम को और यादगार बनाएगी।
डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि इस वर्ष कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सिविल इंजीनियरिंग, नर्सिंग और पैरामेडिकल जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में उत्तराखंड के युवाओं ने बड़ी संख्या में दाखिला लिया है। यह संकेत है कि राज्य के युवा अब तकनीकी और स्वास्थ्य क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं।
जीआरडी कॉलेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व, नवाचार और सांस्कृतिक समरसता को भी बढ़ावा दे रहा है। अभिनंदन-2025 इस दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो युवाओं को उत्साह, अवसर और आत्मविश्वास से भर देगा।
जीआरडी कॉलेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व, नवाचार और सांस्कृतिक समरसता को भी बढ़ावा दे रहा है। अभिनंदन-2025 इस दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो युवाओं को उत्साह, अवसर और आत्मविश्वास से भर देगा।