HamariChoupal,12,07,2025
जिला ऊना के मैहतपुर पुलिस थाना के तहत पड़ते एक गांव की महिला से विदेश में रहने वाला उसका रिश्तेदार फोन पर बात करने के लिए दबाव बना रहा था। ऐसा न करने पर रिश्तेदार ने उसके फोटो व वीडियो के साथ छेडछाड़ कर अश्लील बनाकर उन्हें इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। इसके अलावा आरोपित ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी भी दी है।
पीड़िता ने आरोपित रिश्तेदार के खिलाफ मैहतपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित राजीव कुमार निवासी कमून डाकघर हंडोला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मैहतपुर पुलिस थाना के तहत पड़ते एक गांव की महिला को उसका बहनोई (जीजा) विदेश से फोन कर वीडियो काल करने के लिए दबाव बना रहा था। आरोपित विदेश से महिला को धमका रहा था कि ऐसा न करने पर उसकी फोटो व वीडियो को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित कर देगा। लेकिन महिला ने अपने बहनोई की बात को अनसुना कर दिया और वीडियो काल नहीं की।
इसी बात से गुस्साए आरोपित ने महिला के फोटो व वीडियो के साथ छेडछाड़ कर अश्लील बनाकर उसके पति व अन्य रिश्तेदारों को भेजने के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिए। इसके अलावा आरोपित महिला को समाज में बदनाम करने व उसके पति को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
पीड़िता ने मैहतपुर पुलिस के पास आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मैहतपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।