पिथौरागढ़(आरएनएस)। डीडीहाट में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन 88वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को चिल्ड्रन पार्क में आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न चिकित्सक हैं और न ही अन्य स्टाफ। अस्पताल होने के बावजूद लोग इलाज के लिए 60किमी दूर आवाजाही करने को मजबूर हैं। बावजूद सरकारी तंत्र उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है। यहां राजेंद्र बोरा, अंशू कन्याल, गोपाल सिंह, कलावती देवी, राजू पानू, हिमांशु चुफाल, रिया कन्याल, पंकज बोरा, दान सिंह देउपा, ललित चुफाल, चंचल सिंह चौहान, पंकज खोलिया, त्रिलोक बोरा, राजू बोरा, गिरधर बोरा मौजूद रहे।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …