Thursday , December 19 2024

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया प्रदर्शन

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे लगातार हमलों और अत्याचारों के खिलाफ शनिवार को मुख्यालय में विभिन्न हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केदारनाथ तिराहे से लेकर रुद्रा बैंड तक जुलूस निकाला और बांग्लादेश सरकार से हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इस दौरान हिंदू एकता जिंदाबाद और बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। इस दौरान प्रदर्शन में भाग लेने वाले नेताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना, महिलाओं के साथ अत्याचार करना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाना लगातार बढ़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से भी अपील की कि बांग्लादेश के हिंदू समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए। इस प्रदर्शन में रुद्रप्रयाग के कई प्रमुख हिंदू संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि हिन्दुओं के खिलाफ किए जा रहे अत्याचार किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। इसके लिए पूरे देश भर में हिन्दू प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल खन्ना, स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक पंकज, महिला मार्चो जिलाध्यक्ष सविता भंडारी, अजय सेमवाल, गंभीर बिष्ट, विकास डिमरी सहित बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के लोग मौजूद थे।

About admin

Check Also

भोजपुर : दरिंदगी की सारी हदें पार… 9 साल की बच्ची से चाचा ने किया दुष्कर्म, फिर पटक-पटककर की हत्या, पलंग के नीचे छिपाया शव

भोजपुर ,18 दिसंबर (आरएनएस)। बिहार के भोजपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली …