Sunday , January 19 2025

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा विशेष बैठक आयोजित

देहरादून, 18 जनवरी 2025: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपक सेठ की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुंभ मेले जैसे बड़े आयोजनों की योजना और प्रबंधन में विशेषज्ञता रखने वाले अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य खेलों के दौरान सुरक्षा, यातायात और अन्य प्रबंधों को व्यवस्थित और प्रभावी तरीके से लागू करना था।

28 खेलों में 10,000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 अक्टूबर से 9 नवंबर 2025 तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में किया जाएगा। इसमें 28 खेलों के अंतर्गत 44 स्पर्धाओं में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 10 हज़ार खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे। इन खेलों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए राज्यभर से 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

सुरक्षा और प्रबंधन के लिए विशेष निर्देश

1. खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता: खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है। विभिन्न एजेंसियों के बीच रीयल-टाइम कम्युनिकेशन की व्यवस्था होगी।

2. सीसीटीवी निगरानी और नियंत्रण कक्ष: आयोजन स्थलों और खिलाड़ियों के प्रवास स्थलों पर सीसीटीवी निगरानी स्थापित की गई है।

3. सुरक्षा एजेंसियों का समन्वय: रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, और आयोजन स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

4. यातायात प्रबंधन: यातायात और पार्किंग की योजना को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

विशेष तकनीकी सुविधाएं
सभी आयोजन स्थलों पर अग्निशमन उपकरण, आपातकालीन सेवाएं, और स्वास्थ्य प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, विद्युत विभाग, फायर एंड सेफ्टी और पीडब्ल्यूडी के साथ समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

इस बैठक में उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए कि आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सभी तैयारियों को समय पर पूरा किया जाए।

About admin

Check Also

घने कोहरे की चादर से ढकी धर्मनगरी, कड़ाके की ठंड ने किया जन जीवन अस्त व्यस्त

हरिद्वार(आरएनएस)।  धर्मनगरी में शनिवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा। शुक्रवार को धूप निकलने …