दिनांक 18 जनवरी 2025 को अटकफार्म अनुभाग के अंतर्गत वनाग्नि रोकथाम हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वन क्षेत्राधिकारी झाझरा ने ग्रामीणों को आग लगने से बचाव और आग बुझाने के उपायों की जानकारी दी। इस मौके पर जन-प्रतिनिधि शुकदेव फरवान ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए वन संरक्षण के महत्व पर जोर दिया।
बैठक में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम प्रधान, जैसे राजावाला के प्रधान सुरेश पाल, भगवानपुर के प्रधान दीपक जोशी, तेलपुरा अटकफार्म के प्रधान ताराचंद, और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। वन बीट अधिकारी अजय पंवार ने सभी का स्वागत किया और वनाग्नि से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में मुकेश कुमार (वन दरोगा), मिनाक्षी (वन दरोगा), राहुल कुमार सैनी (वन बीट अधिकारी), चंद्र मोहन पंवार (वन बीट अधिकारी), और राजू प्रसाद समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण प्रधान दावेदार मोहित चौधरी और सूरज चौधरी ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। सभी उपस्थित जनों ने वनाग्नि रोकथाम में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
इस जागरूकता अभियान ने ग्रामीणों के बीच वन संरक्षण और आग लगने की घटनाओं को रोकने की दिशा में सकारात्मक संदेश दिया।