Wednesday , December 25 2024

महाराष्ट्र : बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाओ; पत्नी को मिला पति का फरमान, नहीं मानी तो दे दिया तलाक

मुम्‍बई । महाराष्ट्र के कल्याण में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके पीछे कारण था कि पत्नी ने उसके बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग को ठुकरा दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति सोहेल शेख ने अपनी दूसरी पत्नी को अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, जिसे पत्नी ने नकार दिया। इसके बाद पति ने उससे अपने मायके से 15 लाख रुपये लाने की मांग की, जिसे वह अपनी पहली पत्नी को देना चाहता था। जब दूसरी पत्नी ने यह मांग भी पूरी करने से इंकार किया, तो पति ने गुस्से में आकर उसे तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया।
पति के व्यवहार से परेशान होकर पीड़िता ने छत्रपति संभाजीनगर में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। मामले को बाद में कल्याण के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति सोहेल शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
कानून के बावजूद तीन तलाक
तीन तलाक को आपराधिक घोषित करने वाले कानून के बावजूद, ऐसी घटनाएं सामने आना चिंता का विषय है। इस मामले ने फिर से महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कानून के सख्ती से पालन की आवश्यकता को जोर दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी।

About admin

Check Also

हर्षित बिष्ट का राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ चयन, उत्तराखंड का करेंगे प्रतिनिधित्व

अल्मोड़ा(आरएनएस)। नवज्योति इंटर कॉलेज सिनार के पूर्व छात्र वर्तमान में व विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा …