Saturday , October 5 2024

उत्तराखंड : स्कूटर और कार पर झपटा तेंदुआ

अल्मोड़ा(आरएनएस)। जनपद में तेंदुए का आतंक कम नहीं हो रहा है। मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं अक्सर सुनाई दे रही हैं। ऐसा ही एक मामला भैंसियाछाना विकासखंड में आया है। शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे पीआरडी जवान शेर सिंह निवासी ग्राम छानी पोस्ट बाड़ेछीना परिचित के स्कूटर पर सवार होकर बाड़ेछीना से अपने गांव छानी को जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में शिशु मंदिर के पास तेंदुआ स्कूटर पर झपट गया। बामुश्किल स्कूटर सवार अपनी जान बचाकर स्कूटर से भागे। उसके बाद उसी मार्ग पर आ रही अन्य कार पर भी तेंदुआ झपट गया। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। तेंदुए के इस प्रकार आक्रामक होने से ग्रामीण भय में हैं और उन्होंने प्रशासन से पिंजरा लगाने की मांग की है।

About admin

Check Also

होंडा ने 7 साल तक के लिए अनलिमिटेड किलोमीटर कवरेज के साथ इंडस्ट्री में पहली बार एक्टेंडेड वारंटी पेश की

Hamarichoupal देहरादून – 05 अक्टूबर, 2024: भारत में प्रीमियम कार बनाने वाली जानी-मानी कंपनी होंडा …