Monday , September 30 2024

स्वच्छ भारत अभियान के तहत थानों वन रेंज ने चलाया स्वच्छता अभियान

डोईवाला- रविवार को थानों रेंज अंतर्गत वन विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें “नेचर बड्डी” एनजीओ का भी इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह स्वच्छता अभियान भुईया मंदिर से एयरपोर्ट तक सड़क के दोनों तरफ चलाया गया। साथ ही आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।
कार्यक्रम को लेकर थानों वन क्षेत्राधिकार नत्थीलाल ढोभाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर व जंगलों को साफ रखने को लेकर लगातार थानों वन रेंज के तमाम अधिकारी अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं। साथ ही वन प्रेमी “नेचर बडी” एनजीओ द्वारा भी समय समय पर वनों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान रहा है। ओर आज राहगीरों से भी अपील की गयी कि शहर व जंगलों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। साथ ही अगर कोई वन क्षेत्र में या आसपास कूड़ा या प्लास्टिक का कचरा डालता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ वन विभाग कार्रवाई करेगा।
इस दौरान गमाल सिंह रावत, उप वन क्षेत्राधिकार अनूप कंडारी, वन दरोगा मंसाराम गॉड, वन दरोगा भरत पंवार, बीट अधिकारी विकास घिल्डियाल, वन आरक्षी अमित अंतवाल व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

About admin

Check Also

चाय के साथ सुट्टा खूब पीते हैं लोग, जान लीजिए कितना खतरनाक है ये कॉम्बिनेशन

कई बार शौक-शौक में लोग अपने दोस्तों के साथ रहते हुए ऐसी कुछ आदत पकड़ …