Wednesday , July 3 2024

निजी स्कूलों से बात कर फीस का ढांचा तय होगा : धन सिंह

काशीपुर(आरएनएस)। उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को कहा कि निजी स्कूलों के साथ बात कर फीस का ढांचा तय किया जाएगा। इसके बाद निजी स्कूल तीन साल तक फीस नही बढ़ा पाएंगे। कहा कि जिन स्कूलों में जलभराव होता है या पानी टपकता है, ऐसे जिले में 22 विद्यालय चिह्नित किए गए हैं। इनके ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए हैं। इन स्कूलों के नये भवन एक साल में तैयार कर लिए जाएंगे। जिले में 400 शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। अगस्त माह तक जिले में 100 प्रतिशत शिक्षक आ जाएंगे। कहा कि रुद्रपुर में बन रहा मेडिकल कॉलेज अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
रविवार को शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने मंडी विश्राम गृह में स्वास्थ्य विभाग, राजकीय मेडिकल कॉलेज, खादी एवं औषधि प्रसाधन, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां मेधावी बच्चों के लिए बड़ी योजना लॉन्च की गई है। इसके तहत कक्षा-6 में जो बच्चा 70 प्रतिशत नंबर लाएगा उसे 600 रुपये, कक्षा-7 के बच्चे को 700, वहीं स्नातक में 1500, परास्नातक में तीन हजार और रिसर्च स्कॉलर को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं मेरिट लिस्ट के टॉपरों में से प्रत्येक ब्लॉक के दो-दो बच्चों को भारत दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। जिसका सारा खर्च सरकार वहन करेगी। कहा कि वह प्राइवेट स्कूलों चाहे वह सीबीएसई, आईसीएसई या विद्या भारती हो, के साथ बैठक कर रहे हैं, जिसमें टीचिंग शेयर कार्यक्रम किया जाएगा। इसके तहत अच्छे शिक्षक को पढ़ाने के लिए एक-दूसरे के स्कूल में बुलाया जा सकेगा। कहा कि रुद्रपुर में बन रहा मेडिकल कॉलेज अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा और यहां एमबीबीएस की सौ सीटें शुरू हो जाएंगी। वहीं एक नियम बना रहे हैं कि मेडिकल में एमबीबीएस करने वाला प्रत्येक छात्र 10-10 परिवार गोद लेगा।
कैबिनेट मंत्री रावत ने कहा कि किच्छा में एम्स सेटेलाइट सेंटर का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। कि काशीपुर के सरकारी अस्पताल में 200 बेड का आधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा, जिसके लिए 65 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। कहा कि पीपीपी मोड पर दिए गए अस्पतालों की समीक्षा की जाएगी कि इससे वास्तव में लोगों को कितना फायदा हो रहा है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां एक ही दिन में 500 डिग्री कॉलेज में चुनाव कराए जा रहे हैं। कहा कि सहकारिता विभाग को डिफॉल्टर लोगों को नोटिस जारी कर उनकी जानकारी अखबारों में प्रकाशित करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि पहली जुलाई को शासन स्तर पर बैठक तय है, जिसमें काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों के तबादलों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

About admin

Check Also

चैन की नींद सोना है तो दुरुस्त कर लें अपना खानपान, वरना परेशानी में पड़ जाएंगे

फिजिकली और मेंटली हेल्दी रहना है तो रात में गहरी नींद सोना बहुत ही आवश्यक …