Saturday , October 5 2024

देहरादून : आम के पेड़ों को जेसीबी से उखाड़कर लगाया जा रहा था ठिकाने, दो गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)। ग्राम पंचायत कंडोली के बिडास में निजी बगीचे में आम के पेड़ों को ठिकाने लगाने का खेल चल रहा था। बगीचे से आम के पेड़ों को जेसीबी से उखाड़कर वहीं दबाया जा रहा था। मौके पर वन विभाग की टीम को आता देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए, लेकिन दो आरोपियों को टीम ने पकड़ लिया। मौके से एक जेसीबी और एक कार भी बरामद की गई है। दो माह पहले भी इसी बचीगे से अवैध पेड़ कटान का मामला सामने आ चुका है। प्रभारी झाझरा रेंज दीक्षा भट्ट ने बताया कि कंडोली के बिडास में एक निजी आम का बगीचा है। यहां दो माह पहले अवैध रूप से पेट काटने का मामला सामने आ चुका है। बताया कि इस बगीचे में खड़े आम के पेड़ों से कुछ दिन पहले ही कच्चे आम तोड़ लिए गए थे। इससे बगीचे को संदेह के घेरे में रखा गया था और सतर्कता बढ़ा दी गई थी। बताया कि सोमवार रात को साढ़े बारह बजे सूचना मिली कि बगीचे में अवैध रूप से पेड़ों को ठिकाने लगाने का काम चल रहा है। इस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचते ही पेड़ ठिकाने लगाने वालों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग मौके से फरार हो गए, जबकि दो लोगों को टीम ने दबोच लिया। बताया कि आरोपी पेड़ों को काटने के बजाए जेसीबी से उखाड़कर वहीं दबा रहे थे। मौके पर दस पेड़ों को भूमिगत किया जाना पाया गया। बताया कि जिन दो आरोपियों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान राहुल गौड पुत्र रविंद्र गौड निवासी भाऊवाला भानवाला और सोहन सिंह (जेसीबी मशीन स्वामी) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी भानवाला के रूप में हुई है। जबकि अंकित और जेसीबी चालक आशु मौके से फरार हो गए। मौके से बरामद जेसीबी मशीन और एक कार को सुबह झाझरा रेंज लाकर उद्यान विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।

About admin

Check Also

डीएम का ऐक्शन जारी

AnuragGupta   देहरादून। डीएम सविन बंसल शुक्रवार सुबह खुद कार चलाकर ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल …