रुड़की(आरएनएस)। विभागीय आदेश पर बुधवार को अवैध खनन की जांच करने प्रतापपुर पहुंचे लेखपाल को ग्राम प्रधान, उसके भाई और पिता ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लेखपाल के दस्तावेज फाड़ने के साथ ही उनकी सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। प्रतापपुर निवासी एक व्यक्ति ने प्रतापपुर में प्रधान पर सरकारी जमीन से अवैध खनन का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। शिकायत पर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने हल्का लेखपाल अंजू सिंह को जांच करने भेजा था। आरोप है कि मौके पर पहुंचे लेखपाल को सरकारी जमीन पर अवैध खनन के गड्ढे बने मिले। उन्होंने जैसे ही गड्ढों की पैमाइश शुरू की, तभी ग्राम प्रधान रोनिक कुमार, उसका भाई रवि कुमार और पिता राजकुमार लाठी डंडे लेकर वहां पहुंचे और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लेखपाल पर हमला कर दिया। हमले में लेखपाल को गंभीर चोट आई। आरोपियों ने उनके गले से डेढ़ तोले की सोने की चेन, मोबाइल छीन लिया, साथ ही सरकारी दस्तावेज भी छीनकर फाड़ डाले। लेखपाल ने बामुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। गांव से बाहर आकर उन्होंने तहसीलदार को सूचना दी। तहसीलदार के आदेश के बाद लेखपाल ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद लक्सर कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर रौनिक कुमार, रवि कुमार और राजकुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोकसेवक से मारपीट और लूट की धाराओं का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Check Also
शिक्षा मंत्री डा. रावत के निर्देश, अतिथि शिक्षकों को शीघ्र दें तैनाती
देहरादून, 18 नवम्बर 2024 विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता संवर्ग में 157 और अतिथि …