Monday , November 18 2024

हेल्थ : शरीर के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है खीरा, जानें चमत्कारी गुण

चिल्लाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऐसी चीजों का सेवन कर रहे हैं, जिससे गर्मी से राहत मिल सके. इसमें खीरा भी शामिल है.
गर्मी हो या सर्दी खीरा हमेशा लोगों की पहली पसंद बना रहता है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग खीरा को काफी पसंद करते हैं.
रोजाना खीरा खाने से डिहाइड्रेशन की समस्या से बचा जा सकता है. खीरा शरीर में पानी की कमी को पूरी करता है. खीरा में इलेक्ट्रोलाइट्स की उचित मात्रा होती है.
खीरा में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जिससे खाना पचने में मदद मिलती है. यह पेट संबंधी समस्याओं से दूर रखने में भी मददगार होता है.
खीरा ना सिर्फ गर्मी से राहत दिलाने के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि यह स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है.
खीरा स्किन को हेल्दी रखने में मददगार होता है. स्किन ग्लोइंग बनाने के लिए खीरा को अपनी डाइट में शामिल करें.
खीरा में पानी की भरपूर मात्रा स्किन को हाइड्रेट बनाए रखती है. यह ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन को तरोताजा बनाने में मददगार होता है.
खीरा में मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट और कैफिक एसिड स्किन पर होने वाले फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करता है. साथ ही रिंकल्स को भी कम करता है.

About admin

Check Also

सेना के अधिकारी का प्रकृति के सौंदर्य पर पुस्तक लिखना काबिले तारीफ: पद्मभूषण जोशी

HamariChoupal,17,11,2024     देहरादून। पुस्तकें तो कई प्रकाशित होती हैं। वह कलरफुल भी होती हैं। …