Saturday , November 16 2024

सम्राट पृथ्वीराज की जयंती पर हुआ कार्यक्रम  

काशीपुर(आरएनएस)।  सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां हाई स्कूल व इंटर में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को मोहल्ला कवि नगर स्थित चौहान सभा भवन में पृथ्वीराज चौहान की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां पर मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित किया कहा कि पृथ्वीराज चौहान एक महान विभूति थी और वह बहुत वीर योद्धा थे। उन्होंने अपना लोहा कई बार मनवाया। मोहम्मद गौरी को उन्होंने 16 बार हराया था। जहां हाई स्कूल व इंटर में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज में अच्छा काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन निपेंद्र चौहान ने किया। इस दौरान डॉ.महिपाल सिंह, सूर्य प्रताप सिंह चौहान, गीता चौहान, अवनीश चौहान, ठाकुर आयुष चौहान, एमपी सिंह, अवनीश चौहान, महेश चौहान, मनोज चौहान, पवित्र चौहान, तनिष्का चौहान समेत आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स द्वारा आयोजित स्मारिका विमोचन कार्यक्रम के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन

देहरादून(आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को राजभवन में वैली ऑफ …