Saturday , November 16 2024

एग्जिट पोल से कांग्रेस का ‘एग्जिट प्रचंड हार का डर : धामी

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कांग्रेस का चर्चा में हिस्सा न लेने पर निशाना साधा है। कहा कि चुनाव में प्रचंड हार के डर से कांग्रेस एग्जिट पोल से ‘एग्जिट हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर लिखा है कि डरो मत का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी का एग्जिट पोल से ‘एग्जिट उनकी हताशा और चुनाव में प्रचंड हार के पूर्वाभाष को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान चलाने वालों की एग्जिट पोल से नफरत ‘आंख बंद करने से खतरा टल जाने’ वाली कहावत को सही सिद्ध करता है। विदित है कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने एक दिन पहले लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल की चर्चा में अपने प्रवक्ताओं को शामिल न होने का फैसला लिया है। उधर, भाजपा ने भी कांग्रेस के इस फैसले पर तंज कसा है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि पूरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नकारात्मक और देश विरोधी राजनीति की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव में तुष्टिकरण के साथ ही समाज को बांटने की भरसक कोशिश की, लेकिन जनता ने पहले से मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बनाया हुआ था। कांग्रेस नेता इसे भांप चुके हैं और अब मैदान छोड़ रहे हैं। चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा पांचों लोकसभा सीटें जीत रही है। उत्तराखंड की जनता तीसरी बार भी भाजपा को पांचों सीटों पर जीत दिलाकर देश को नफरत की आग में डालने की कोशिश करने वाली पार्टी को सबक सिखाएगी।

About admin

Check Also

गुरू गुरूनानक देव जी ने हमें सच्चाई, न्याय और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा दी : सीएम

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर रेसकोर्स, …