Thursday , November 14 2024

हरिद्वार : भीषण गर्मी के चलते बुखार, उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं बच्चे

हरिद्वार(आरएनएस)। भीषण गर्मी के चलते जिला अस्पताल में गुरुवार को उल्टी, दस्त, बुखार और चक्कर आने से पीड़ित 11 बच्चों को भर्ती कराया गया जबकि मेला अस्पताल में लू की चपेट में आए एक व्यक्ति को भर्ती किया गया। मेला अस्पताल में रोजाना लू की चपेट में आ रहे 25 मरीज आ रहे हैं।जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत ने बताया कि गर्मी बढ़ने से उनके पास आने वाले 70 फीसदी बच्चे उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित हैं। बताया कि गुरुवार सुबह अस्पताल में पहले से भर्ती उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिलने पर घर भेज दिया गया। इसके बाद दोपहर तक भीषण गर्मी के चपेट में आने से बीमार 11 बच्चों को भर्ती किया गया।

About admin

Check Also

उत्तराखंड की संस्कृति का पतन करते क्लब व पब नशे की प्रवृत्ति को दे रहे बढ़ावा, सड़क दुर्घटनाओं में नशा भी एक मुख्य कारण

देहरादून(आरएनएस)। सोमवार को ओ.एन.जी.सी चौक देहरादून में हुए ख़ौफ़नाक सड़क हादसे में छः युवाओं की …