Monday , November 18 2024

टीएचडीसी के एमडी विश्नोई ने हाइड्रो परिसर का निरीक्षण किया  

नई टिहरी(आरएनएस)। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने बुधवार को टिहरी परिसर का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 1000 मेगावाट के पीएसपी निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने पीएसपी का कार्य समय पर पूरा करने को प्रोत्साहित किया। महाप्रबंधक प्रशासन डा. एएन त्रिपाठी ने निरीक्षण को लेकर बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि विश्नोई ने निरीक्षण में टिहरी बांध का दौरा कर सघन निरीक्षण किया। इस दौरान टिहरी परिसर के ईडी एलपीजोशी ने विश्नोई और वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न निर्माण गतिविधियों की जानकारी दी। विश्नोई एवं तकनीकी निदेशक गुप्ता ने टिहरी पीएसपी के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जैसे बटरफ्लाई वाल्व, पीएससी (पेन स्टॉक असेंबली चैम्बर), ईए-7 और टीआरटी का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद विश्नोई ने अधिकारियों और हितधारकों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्माण स्थलों के निरीक्षण के बाद विश्नोई ने समीक्षा बैठक भी ली। जिसमें निर्माण कार्यों के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। समीक्षा बैठक के दौरान विश्नोई ने उच्च गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और परियोजना को समय पर पूरा करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टिहरी पीएसपी 2030 तक राष्ट्र के 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता के लक्ष्य के अनुरूप, शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ चौबीसों घंटे व सातों दिन सस्ती बिजली आपूर्ति करने के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह परियोजना टीएचडीसी की स्थायी ऊर्जा समाधान और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता ने परियोजना गतिविधियों को समय पर पूरा करने का आश्वासन देते हुए उत्कृष्टता और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति टीएचडीसीआईएल के समर्पण को रेखांकित किया। इस दौरान ईडी तकनीकी संदीप सिंघल, जीएम ईएमडी आरआर सेमवाल, जीएम ओएमएस वीरेंद्र सिंह, जीएम प्लानिंग एके घिल्डियाल, जीएम पीएसपी एआर गैरोला, जीएम मैकेनिकल एमके सिंह, अपर महा प्रबंधक सिविल नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

देहरादून : ग्रेन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन’ में चालीस हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया ताकि दस हजार पौधों के रोपण से हरित आवरण तैयार हो सके

  देहरादून -18 नवम्बर 2024: ‘ग्रेन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन’ का तीसरा संस्करण जिसका आज समापन …