Tuesday , November 19 2024

अवैध खनन कर रहे एक कारोबारी को ग्रामीणों ने धरा

रुड़की(आरएनएस)। निजी जमीन पर अवैध खनन का विरोध कर रहे किसान पर खनन कारोबारियों ने फायरिंग कर दी। इससे गुस्साए किसानों ने एक खनन कारोबारी को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। किसान की तरफ से चार लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है। लक्सर के टांडा भागमल निवासी किसान चरण सिंह का गंगा नदी के किनारे 12 बीघे का एक खाली खेत है। बीती रात कुछ लोग जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली से उसमें खनन करने लगे। पता चलने पर चरण सिंह ने खेत में पहुंचकर मना किया। इस पर उनमें विवाद हो गया। आरोप है कि खनन कारोबारियों ने चरण सिंह पर तमंचे से फायरिंग कर दी। चरण सिंह ने भागकर जान बचाई, साथ ही अपने घर फोन कर दिया। इस पर गांव के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए, और खनन कारोबारियों को घेर लिया। इसके बाद बाकी कारोबारी तो हवाई फायरिंग करते हुए अपने वाहन लेकर भाग निकले, जबकि एक राजेंद्र सैनी पुत्र रतन सिंह निवासी भोगपुर को ग्रामीणों ने दबोचकर पीट डाला। बाद में उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पीड़ित किसान ने आरोपी राजेंद्र सैनी, उसके एक बेटे तथा भोगपुर के ही राकेश कश्यप व पाटी के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि चारों लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर, ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किए गए राजेंद्र पर पुलिस शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए उसे एसडीएम कोर्ट में पेश कर रही है।

About admin

Check Also

शिक्षा मंत्री डा. रावत के निर्देश, अतिथि शिक्षकों को शीघ्र दें तैनाती

देहरादून, 18 नवम्बर 2024 विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता संवर्ग में 157 और अतिथि …