Saturday , June 29 2024

गर्मियों में खाएं ये फल, पेट और दिमाग दोनों रहेगा ठंडा

इस साल की शुरुआत से ही गर्मी का पारा चढ़ गया था. दोपहर के धूप ने इस महीने से ही लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. लेकिन कुछ लोगों को गर्मियों में काम के लिए बाहर निकलना पड़ता है. ऐसे में अपना खास ख्याल रखना काफी जरूरी है जिसके लिए अपने खानपान को बेहतर रखना. गर्मी के समय में कई मौसमी फल आते हैं, जो आप को गर्मी से बचा सकते हैं. ऐसे मौसम में हमे उन फलों को खाना चाहिए जो पल पानी से भरपूर हो.
गर्मियों में ताजगी और सुगंधित फलों का सेवन करना शानदार रहता है. ये फल आपको ठंडक प्रदान करते हैं और आपको गर्मियों के दौरान ठंडा और ताजगी देते हैं. यहाँ कुछ ऐसे फल हैं जो आप गर्मियों में खा सकते हैं. ये फल आपको गर्मियों के मौसम में ठंडक प्रदान करते हैं और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते हैं. गर्मियों में तरबूज, आम,और लीची ये फल गर्मियों के मौसम में बाजार में बिकने लगते हैं और इन फलों में पानी की भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए गर्मी में तरबूज का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इन फलों में पोटेशियम भी पाया जाता है जो शरीर के लिए लाभदायक है.
खीरा: खीरा में गर्मियों के मौसम के लिए हीरा माना जाता है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा अधिक होता है. पानी अधिक होने के साथ-साथ इसमें कैलोरी की मात्रा भी बहुत कम होता है.जो शरीर के तापमान को संतुलित रखने में काफी मदद करता है.
पुदीना: पुदीना गर्मियों के मौसम में आपको तरोताजा महसूस करने में काफी मददगार होता है.इस मौसम में पाचन के लिए पुदीना का कोई तोड़ नहीं हैं. हालांकि पुदीना गर्मी के मौसम में आपके लिए वरदान साबित हो सकता है.
दही: दही एक ठंडा खाद्य पदार्थ है जो आपको गर्मी से बचने के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है.ये इम्यूनिटी,पाचन और हेल्थ के साथ कई अन्य फायदे के लिए जाना जाता है. इसके सेवन गर्मियों में सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
नारियल पानी: नारियल पानी में पोटेशियम,मैग्नीशियम और सोडियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट पाये जाते हैं. यह शरीर को हाइड्रेट रखने में काफी मदद करते है.इसलिए नारियल पानी को गर्मियों के मौसम में शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है.
संतरा: संतरा एक और सुपर फूड है जो गर्मियों के मौसम में आपको लाभ पहुंचाता है.संतरा विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है और गर्मियों में आपको सुगंधित और ठंडा महसूस कराता है.

About admin

Check Also

स्वास्थ्य विभाग में 48 फार्मेसी अधिकारी को पदोन्नति की सौगात

सूबे के स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों से एक ही पद पर सेवाएं दे रहे …