Sunday , September 29 2024

इन घरेलू चीजों से करें एलईडी स्क्रीन की सफाई, साफ करते हुए न करें ये गलतियां

अपनी एलईडी स्क्रीन को साफ और चमकदार रखने के लिए आप कुछ आसान घरेलू चीजों का उपयोग कर सकते हैं. ये तरीके सबसे सेफ और आसान हैं.
अपनी एलईडी स्क्रीन को साफ और चमकदार रखने के लिए आप कुछ आसान घरेलू चीजों का उपयोग कर सकते हैं. ये तरीके सबसे सेफ और आसान हैं.
माइक्रोफाइबर कपड़ा : सबसे पहले, माइक्रोफाइबर कपड़ा लें. यह कपड़ा नाजुक स्क्रीन के लिए सबसे अच्छा होता है क्योंकि यह खरोंच नहीं करता. स्क्रीन पर जमी धूल को हल्के हाथों से पोंछ लें.
डिस्टिल्ड वाटर : डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल करें. थोड़ा पानी एक स्प्रे बोतल में डालें और कपड़े पर हल्का सा स्प्रे करें. ध्यान रखें, कपड़ा बहुत गीला नहीं होना चाहिए. अब इस गीले कपड़े से स्क्रीन को हल्के हाथों से साफ करें.
कभी-कभी स्क्रीन के छोटे-छोटे कोनों में धूल जम जाती है. इसे हटाने के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें. यह ब्रश धूल को अच्छी तरह से निकाल देगा,
स्क्रीन साफ करते समय कभी भी हार्ड केमिकल का इस्तेमाल न करें. सूखे या खुरदुरे कपड़े से सफाई न करें, इससे स्क्रीन पर स्क्रैच आ सकते हैं. बहुत ज्यादा पानी का उपयोग भी न करें, पानी अंदर जा सकता है और डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है.
००

About admin

Check Also

देहरादून : मसूरी में किंक्रैग पार्किंग को फिर से शुरू किए जाने की कवायद शुरू

देहरादून(आरएनएस)।   जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने पर्यटन नगरी मसूरी में किंक्रैग पार्किंग को फिर …