Sunday , May 19 2024

देहरादून : संदिग्ध अवस्था में दारोगा की बेटी का खून से सना शव मिला  

देहरादून(आरएनएस)। देहरादून के शहर कोतवाली में तैनात दारोगा की बेटी का खून से सना शव रायवाला से बरामद हुआ है। युवती के गले मे गहरे घाव के निशान हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। दूसरी ओर एक युवक ने चीला नहर में कूदकर खुदकुशी है। ऐसे में मामला मृतक युवती से जोड़ा जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को छिद्दरवाला क्षेत्र में पड़ते तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था। मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल के रूप में हुई है। शिव प्रसाद डबराल वर्तमान में शहर कोतवाली देहरादून में तैनात हैं जोकि मूल रूप से ऋषिकेश के रहने वाले हैं। जांच में घटनाक्रम में प्रकाश में आये संदिग्ध आरोपित ने भी चीला नहर में कूदकर खुदकुशी की है। युवक की पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
रायवाला थाना क्षेत्र के तहत छिद्दरवाला देहरादून रोड पर तीन पानी पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में मिले युवती के शव के मामले का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल एसओ रायवाला से फोन पर बात करते हुए प्रकरण की गंभीरता से जांच करने और सभी साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए हैं। कुसुम कंडवाल ने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत चिंताजनक है। इस मामले में शीघ्र अतिशीघ्र निकटतम समस्त सीसीटीवी की जांच करते हुए घटना के अंजाम देने वाले अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए व उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। मामले में रायवाला प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह को पुलिस को सूचना मिली की तीन पुलिया के नीचे एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जिस पर रायवाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को अपनी कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत हत्या के इरादे से किसी धारदार हथियार से गला रेतने के कारण प्रतीत होती है। युवती के गले में गहरे घाव के निशान मिले हैं। युवती की मौत का कारण भी पता लगाया जा रहा है।

About admin

Check Also

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ खुले  

चमोली(आरएनएस)। चमोली जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित पंच केदारों में से चतुर्थ केदार …