Wednesday , May 1 2024

बूथों के लिए रवाना हुई जनपद की मतदान पार्टियां

अल्मोड़ा(आरएनएस)। जनपद अल्मोड़ा की सभी 6 विधानसभाओं में बूथों के लिए मतदान पार्टियां रवाना हो गई। जनपद की सभी 6 विधानसभाओं में 920 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। गुरुवार को 787 मतदान पार्टियां रवाना हुई। दूरस्थ बूथों के लिए 133 मतदान पार्टियां बुधवार को रवाना हो गई थी। जनपद की रानीखेत, सल्ट एवं द्वाराहाट विधानसभाओं में आज सल्ट की 128 तथा रानीखेत की 81 तथा द्वाराहाट की 149 पोलिंग पार्टियां द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से रवाना हुई। वहीं जनपद की अल्मोड़ा, जागेश्वर तथा सोमेश्वर विधानसभाओं में अल्मोड़ा की 140, जागेश्वर की 137 तथा सोमेश्वर की 152 पोलिंग पार्टियां अल्मोड़ा के जीआईसी प्रांगण से रवाना हुई। सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री एवं सुरक्षित तरीके से ईवीएम मशीन उपलब्ध कराकर रवाना किया गया। वहीं जीआईसी परिसर एवं द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में ही फैसिलिटेशन सेंटर

About admin

Check Also

भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और पूर्व भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री एम्.वी. रामन्ना ने अपनी गरिमामय उपस्थिति द्वारा बाबूजी महाराज के 125 वें जन्मदिवस समारोह की शोभा बढ़ाई

ग्रेमी पुरस्कार विजेता जोड़ी वायलिन वादक गणेश कुमारेश के भव्य संगीत समारोह ने आयोजन में …