Monday , April 29 2024

चमोली में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, अप्रैल से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 19 अप्रैल को होगा मतदान।

चमोली(आरएनएस)।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को निर्वाचन कार्यो हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, डाक मतपत्र, ईडीसी, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ट्रैफिक प्लान, निर्वाचन सामग्री वितरण, पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान के 72 घंटे पूर्व से लेकर मतदान के अगले दिवस तक की सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से जुड़े सभी दलों यथा वीएसटी, एफएसटी, एसएसटी को अधिक सक्रिय करें। संवेदनशील स्थलों पर एफएसटी टीमें बढ़ाई जाए। मतदान दिवस से पहले निर्धारित अवधि में चुनाव प्रचार पर रोक लगाते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी और माइक्रो आब्जर्वर के लिए नियुक्त कार्मिकों को भी पोलिंग पार्टी के साथ रवाना करने की समुचित व्यवस्था की जाए। पोलिंग बूथों पर साइनेज के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू करें। पोलिंग पार्टियों की निर्वाचन सामग्री के साथ बूथ हेल्थ मैनेजमेंट प्लान अनिर्वाय रूप से रखा जाए। बूथों पर आशा कार्यकत्री को प्राथमिक मेडिकल सहायक के रूप में तैनाती की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि रवानगी स्थल पर पोलिंग कार्मिकों के मतदान हेतु सुविधा केंद्र स्थापित किए जाए। निर्वाचन सामग्री एवं भत्ता वितरण हेतु सुव्यवस्थित काउंटर लगाए जाए। यातायात व्यवस्था के अनुसार वाहनों आवाजाही सुनिश्चित की जाए। मतदान दिवस पर दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक और गर्भवती महिलाओं के लिए पोलिंग बूथ तक आने जाने हेतु वालंटियर के साथ डोली, पालकी, व्हील चेयर इत्यादि का उचित प्रबंध किया जाए। मतदान दिवस पर प्रत्येक दो घंटे में मतदान की सूचना संकलित करने हेतु पीडीएमएस व्यवस्था के लिए सभी प्रबंध किए जाए। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतेजाम किए जाए। इस दौरान नोडल अधिकारियों ने निर्वाचन कार्यो को लेकर अब तक की गई विभिन्न कार्यो की प्रगति से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, व्यय अनुवीक्षण नोडल अधिकारी मामूर जहॉ, स्वीप समन्वय कुलदीप गैरोला, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट वीपी मौर्य, नोडल अधिकारी परिवहन ज्योति शंकर मिश्र, नोडल अधिकारी भोजन व्यवस्था जेएस कंडारी, नोडल अधिकारी लेखन सामग्री वृजेन्द्र पांडेय, पीडीएमएस विनय जोशी, टेंट व्यवस्था राजवीर सिंह चौहान एवं अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे।

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री ने बनबसा, चंपावत में सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एनएचपीसी, बनबसा में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध …