Saturday , May 4 2024

मंत्रोचार से की मां भगवती के तीसरे स्वरुप मां चंद्रघंटा की पूजा

देहरादून(आरएनएस)। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में मां भगवती के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा देवी की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही बालाजी की शोभायात्रा के लिए पवित्र ज्योत लाने के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे ने मेहंदीपुर राजस्थान प्रस्थान किया। मां भगवती के तीसरे स्वरुप की पूजा अर्चना करते हुए आचार्य भारत भूषण भट्ट ने कहा कि मां भगवती की पूजा अर्चना करने से भक्तों को यश की प्राप्ति होती है तथा काम क्रोध मद और लोभ का विनाश होता है। मंदिर में नवरात्र पूजन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए पवित्र ज्योत राजस्थान से लाने के लिए श्रद्धालुओं व सेवा दल के सदस्या शिवाजी धर्मशाला से रवाना हुए। दून से रवाना होने से पूर्व पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में यात्रा की सफलता के लिए सामूहिक पूजा अर्चना की गई। शिवाजी धर्मशाला में दिगंबर भागवत पुरी, अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, ज्योति संयोजक अनिल कुमार गुप्ता आदि ने नारियल फोड़कर व धर्म ध्वज दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यह दल 13 अप्रैल दून पहुंचेगा। ज्योत का पहला पड़ाव आदर्श मंदिर पटेलनगर में होगा। जहां पर पवित्र ज्योति की पूजा अर्चना की जाएगी। उसके पश्चात पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर तक बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ ज्योति को लाकर विराजमान कराया जाएगा।

About admin

Check Also

गर्मियों में शरीर को भरपूर हाइड्रेशन और ठंडक दे सकते हैं तरबूज के ये 5 पेय

गर्मियों में आने वाले फलों में से एक तरबूज में भरपूर पानी और कई पोषक …