Sunday , May 5 2024

तलाशी अभियान में पौने छह लाख नकदी बरामद

अल्मोड़ा(आरएनएस)। जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग अभियान जारी है। शनिवार को अभियान के तहत टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में पिकअप, कैंटर और ट्रक चालकों से 544290 रुपये की धनराशि बरामद की है। पुलिस ने धनराशि को जब्त कर लिया है। चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सीमा के प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पुलिस और एसएसटी की संयुक्त टीम ने धौलछीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान एक पिकअप चालक के कब्जे से 85330 रुपये की धनराशि बरामद हुई। वहीं, कैंटर चालक से 93000 और ट्रक चालक से 365960 रुपये बरामद हुए। तीनों चालक नगदी से संबंधित कोई प्रमाण नहीं दिखा पाए। धौलछीना पुलिस टीम व एसएसटी टीम द्वारा बरामद नगदी को सीज कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई। टीम में थानाध्यक्ष सुशील कुमार, एएसआई जगदीश प्रसाद, एएसआई गोकुल प्रसाद, हेड कां सुरेंद्र सिंह, आनंद नबियाल, महेश तिवारी, दिनेश चंद्र जोशी, सुरेश गिरी, जीवन मेहरा, सागर आर्या शामिल रहे।

About admin

Check Also

अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस चिकित्सालय में क्यूआर कोड स्कैन कर पर्चा बनाने की सुविधा शुरु।

चिकित्सालय में क्यूआर कोड सुविधा होने से ओपीडी पर्चा बनाने मे लंबी कतारों से मिलेगी …