Sunday , May 19 2024

अल्मोड़ा में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

अल्मोड़ा(आरएनएस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविवार को अल्मोड़ा पार्टी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अल्मोड़ा में कार्यकर्ताओं में जोश भरा। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कांग्रेस सरकार में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ए.के सिकंदर पवार ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पवार ने कांग्रेस को दलित विरोधी पार्टी बताया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि प्रचार अथवा चुनाव में विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारियां संभाल रहे कार्यकर्ताओं को जो भी चुनाव में जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी से निभा कर लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा को कम से कम पांच लाख मतों से जीत दिलाने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है। उन्होंने चुनाव में विभिन्न विभागों के दायित्व को संभाल रहे कार्यकर्ता से प्रत्येक विभाग का फीडबैक भी लिया। राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर छोटी-छोटी बैठकें कर राष्ट्रहित में अपनी आहुति दें और लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को विभिन्न सुझाव भी दिए गए। प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने विधानसभा अल्मोड़ा में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अल्मोड़ा विधानसभा से लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता संकल्परत हैं। पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं के बलबूते पर लोकसभा प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए जुड़ने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने तथा संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट ने किया। बैठक में अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह नयाल, विधानसभा विस्तारक सुरेश काण्डपाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला, राजीव गुरुरानी, कुंदन लटवाल, ललित लटवाल, किरन पंत, कैलाश गुरुरानी, महिपाल बिष्ट, राजेन्द्र  बिष्ट, विधानसभा कार्यालय प्रभारी अरविन्द बिष्ट, सह प्रभारी शैलेंद्र शाह, नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू, जगत तिवारी, गोपाल जीना आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About admin

Check Also

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ खुले  

चमोली(आरएनएस)। चमोली जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित पंच केदारों में से चतुर्थ केदार …