Sunday , April 28 2024

बच्चों ने वृक्षारोपण और उनके संरक्षण का लिया संकल्प

अल्मोड़ा(आरएनएस)। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा ‘विद्यालयी बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूक आदतें विकसित करना’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जल संसाधन, भूमिगत जल को बढ़ाने, वृक्षारोपण, वायु प्रदूषण को रोकने, गैर हिमानी नदियों को बचाने, छोटे-छोटे प्राकृतिक नालों, सूख चुके नौलों को बचाने के संबंध में स्थानीय स्कूलों के बच्चों के साथ चर्चा की गई। पर्यावरण प्रेमी मोहन चंद कांडपाल द्वारा विगत 35 वर्षों से किए गए कार्य पानी बोओ पानी उगाओ, के अनुभव को बच्चों के साथ साझा किया। सेमिनार में एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, शारदा पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, विक्टर मोहन जोशी गर्ल्स इंटर कॉलेज एनटीडी, जीजीआईसी अल्मोड़ा और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जानकारी प्राप्त की और विशेषज्ञों के साथ संवाद किया। सेमिनार में पहुंचे बच्चों ने संकल्प लिया कि अपने जन्मदिन पर अथवा किसी भी शुभ कार्य पर एक वृक्ष लगाकर उसका जीवन भर संरक्षण किया जाएगा। शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका विनीता लखचौरा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके द्वारा उठाए जा रहे कदमों जिसमें वेस्ट प्लास्टिक ब्रिक कार्यक्रम उल्लेखनीय है के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की सचिव डॉ वसुधा पंत ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों हेमलता वर्मा, प्रेम तिवारी, भूषण पांडे, विवेक जोशी, पूनम जोशी, रूप सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, शेखर लखचौरा, चंद्रमणि भट्ट, रोहित पंत आदि ने प्रतिभाग किया।

About admin

Check Also

हेमकुंड यात्रा मार्ग पहला हिमखंड काटकर सेना की टीम ने बनाया पैदल मार्ग  

चमोली(आरएनएस)। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर घांगरिया गुरुद्वारे से लगभग डेढ़ किमी ऊपर मौजूद पहले हिमखंड …