Sunday , May 19 2024

गढ़वाल केंद्रीय विवि के वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज  

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बिडला परिसर में स्व. कैप्टन विजयपाल नेगी की स्मृति में चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि इस तरह के समारोह छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक और बौद्धिक विकास के लिए उपयोगी होते हैं। कहा कि गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के नेतृत्व में आज विवि बुलंदियों को छू रहा है। गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में हारने वाले तथा जीतने वाले प्रतिभागी सम्मान के बराबर के भागीदार होते हैं। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि विवि के चौरास परिसर में 150 कम्प्यूटरों का सीयूईटी परीक्षा केन्द्र स्थापित किया गया है। केन्द्र से भविष्य में न केवल सीयूईटी बल्कि तमाम ऑनलाइन मोड में होने वाली परीक्षाएं सम्पन्न हो सकेंगी। कहा कि युवा हमारे विवि के ब्रांड अम्बेसडर हैं, ये पीढ़ी युवाओं की पीढ़ी है। इस देश के भविष्य को गढ़ने में हमारे शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। मौके पर गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, कार्यक्रम संयोजक प्रो. आरएस पांडेय, प्रो. आशुतोष गुप्ता, डॉ. ममता आर्य, प्रो. सीमा धवन, डॉ. घनस्याम ठाकुर, डॉ. कपिल पंवार, डॉ. साकेत भारद्वाज, छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल, महासचिव आंचल राणा, उपाध्यक्ष रूपेश नेगी सहित आदि मौजूद थे।
सुगम संगीत में साक्षी और रंगोली में शिवानी प्रथम
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  गढ़वाल विवि के वार्षिकोत्सव के अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता के पहले दिन सुगम संगीत में कला संकाय की साक्षी डोभाल ने प्रथम, शिक्षा संकाय के लव मैठाणी ने द्वितीय और विज्ञाय संकाय के सुनन्दा चमोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय गायन में कला संकाय साक्षी डोभाल, विज्ञान संकाय की सुनन्दा चमोली और वाणिज्य संकाय की अंलकृता बंगा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोशल मीडिया लाभदायक या हानिकारक विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में अभिषेक सिंह और अल्पनी जेपी ने प्रथम, विपक्ष में राज सिद्धार्थ ने प्रथम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मंजीत सिंह और आयुष पंत ने प्रथम, रंगोली में कला संकाय की शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …