Wednesday , May 8 2024

चमोली के कम मतदान वाले बूथों पर महिला चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को किया जागरूक

चमोली(आरएनएस)। चमोली जनपद में स्वीप की ओर से रविवार को कर्णप्रयाग, थराली और बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्रों की 50 फीसदी से कम मतदान वाले बूथों पर वृहद स्तर पर महिला चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी अभिनव शाह के निर्देशन में रविवार को गोपेश्वर नगर के पाडुली, पठियालधार, अल्कापुरी, पिलंग, सैकोट में महिला मतदाताओं के हाथों पर मेंहदी रचाकर आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया गया। थराली विधानसभा के चोपता, कौब, जुनेर, कल्याणी आदि क्षेत्रों में महिला चौपाल आयोजित कर मतदाता शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही विभिन्न कला मंच के कलाकरों ने देवाल बाजार, थराली, लोहजंग, ल्वांणी आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस मौके पर स्वीप समन्वयक कुलदीप गैरोली, सह समन्वय डा. दर्शन सिंह नेगी, मीना तिवारी, किशन दानू, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, राजेंद्र रावत, गीता नेगी और धनपति शाह आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

ड्रोन डेस्टिनेशन और इफको ने 30 लाख एकड़ तक की भारत की सबसे बड़ी ड्रोन-स्प्रे सेवा परियोजना को निष्पादित करने के लिए एक एमओए पर हस्ताक्षर किए

इफको और ड्रोन डेस्टिनेशन ने भारत के 12 राज्यों में 30 लाख एकड़ कृषि भूमि …