Saturday , May 18 2024

देहरादून: आई जी ने दी अपराधों पर अंकुश लगाने की हिदायत

देहरादून। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा रेंज के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराये जाने, अपराधों पर अंकुश लगाने हेतू निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
उन्‍होंने परिक्षेत्र के सभी जनपदों में डकैती,हत्या,लूट,वाहन चोरी,नकबजनी,अन्य चोरी आदि अपराधों में गिरफ्तारी हेतू शेष रहे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने तथा पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों के सत्यापन कर उनकी गतिविधियो पर निगरानी रखे जाने हेतू सम्बन्धित थाना प्रभारियो को निर्देशित करने हेतू निर्देशित किया गया। गम्भीर प्रकरण/महिला उत्पीड़न एवं एससी/एसटी उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों में प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुए ऐसे मामलो में त्वरित कार्यवाही कर उनके निस्तारण करने हेतू सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सी0एम0हेल्पलाइन/ सी0एम0 डैशबोर्ड से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कर उनकी समीक्षा स्वयं जनपद प्रभारी द्वारा करने के निर्देश दिये गये। आगामी चुनाव के दृष्टिगत समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने जनपदों में उपलब्ध पुलिस बल की समीक्षा करें। अर्न्तराज्यीय बैरियर ताथ अन्तर जनपदीय बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की आवश्यक कार्यवाही की जाये। शिकायती प्रार्थना पत्रों/आर टी आई से सम्बन्धित समस्त प्रकरणों को गम्भीरता से लेकर उनका समयबद्ध निस्तारण कराया जाये। आगामी त्यौहार जैसे रमजान/शिवरात्री/होली आदि को स्थानीय जनता के साथ समन्वय स्थापित कर सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
गोष्ठी में अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, प्रमेन्द्र डोभाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी, स्वेता चौबे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी, अपर्ण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, रेखा यादव पुलिस अधीक्षक चमोली, विशाखा भदाणे अशोक पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के साथ ही रेन्ज कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About admin

Check Also

कोटा : तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे पेरेंन्ट, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा ,17 मई (आरएनएस)। राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 …