Saturday , May 18 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की में शिक्षा विभाग के स्टॉल की तारीफ

अल्मोड़ा(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवालबाग में शिक्षा विभाग के स्टॉल का अवलोकन किया। स्टॉल का मुख्य आकर्षण शिक्षा विभाग की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले बैनर्स के साथ अटल टिंकरिंग लैब राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए इनोवेटिव मॉडलों की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की। उन्होंने इसके लिए विद्यार्थियों व एटीएल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल को बधाई व शाबासी दी। विद्यार्थियों द्वारा ड्रोन, ब्लाइंड स्टिक, वॉटर डिस्पेंसर, स्मार्ट डस्टबिन, चार्जिंग बैग, डिजिटल डिस्टेंस इंडेक्स, इमोजी सेंसर, मोटर कार, मूविंग ट्रैक्टर, डिजिटल स्टॉपवॉच, एयर क्वालिटी मॉनिटर, मॉडिफाइड कार के मॉडल और 3डी प्रिंटर से बनी कई त्रिविमीय वस्तुएँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय टम्टा को दिखाए। स्टॉल का आजीविका महोत्सव में आने वाले आगुंतकों ने रुचि के साथ अवलोकन किया व विद्यार्थियों से सवाल जवाब भी किए। स्टॉल प्रधानाचार्य व अटल टिंकरिंग लैब इंचार्ज डॉ कपिल नयाल के संयोजन में व मुख्य शिक्षा अधिकारी ए डी बलोदी व जिला शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना के मार्गदर्शन में लगाया गया। इसमें भगवत सिंह बगडवाल, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, योगिता तिवारी, नवनीत कुमार पांडे, शंकर सिंह भैसोड़ा, दीप चंद्र पांडे, तनुजा गाड़िया ने सहयोग दिया। स्टॉल में हिमांशु भट्ट, आशीष बिष्ट, रवि कांडपाल, हिमांशु भट्ट, प्रियांशु नेगी, वंदना मुसयूनी, नेहा तिवारी, शिवानी पांडेय, सुहानी बिष्ट, कंचन रानी ने विभिन्न मॉडल दिखाए।

About admin

Check Also

कोटा : तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे पेरेंन्ट, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा ,17 मई (आरएनएस)। राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 …