Monday , May 20 2024

देहरादूनी बासमती धान के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हुई कार्यशाला आयोजित  

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड द्वारा देहरादूनी बासमती धान के संरक्षण एवं संवर्धन के अर्न्तगत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला दिनांक 19.01.2024 को सभागार कक्ष जलागम प्रबन्धन निदेशालय, देहरादून में आयोजित की गयी। कार्यशाला में कृषकों, वैज्ञानिकों एवं ट्रेडर्स के समन्वय से देहरादूनी बासमती के संरक्षण हेतु भविष्य में एक मास्टर प्लान बनाने की रणनीति तैयार की गई। जिससे देहरादूनी बासमती धान की प्रजाति के कृषिकरण को बढावा देना एंव इस महत्वपूर्ण प्रजाति को भविष्य में संरक्षित किया जाना अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल, मा० मंत्री जी, वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा, उत्तराखण्ड थे। डॉ० धनंजय मोहन, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड, आर.के. मिश्र, सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड,  सोनम गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर,  अर्पणा बहुगुणा, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर,  नीना ग्रेवाल, परियोजना निदेशक जलागम प्रबन्धन निदेशालय, उत्तराखण्ड तथा विभिन्न शोध संस्थानों के वैज्ञा

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …