Friday , November 1 2024

बागेश्वर उपचुनाव में 19 लाख की शराब पकड़ी, इतने लाख का कैश-चांदी और चरस भी जब्त

बागेश्वर। सीईओ वी षणमुगम ने कहा बताया कि बागेश्वर उपुचनाव में 1.83 लाख की रकम जब्त की जा चुकी है। 18.96 लाख की 3350 लीटर शराब जब्त की गई है। 3.58 लाख की चरस जब्त की गई। सात लाख की 11.55 किलो चांदी जब्त हुई। अवैध शराब, नशे से जुड़ी 11 एफआईआर की गई। बताया कि उपचुनाव में 15 संवेदनशील बूथ हैं। नौ बूथ ऐसे हैं, जहां संचार का कोई माध्यम नहीं है। वहां वायरलेस से काम लिया जा रहा है। कुल 240 शिकायतें प्राप्त हुई थी। सभी का निस्तारण कर दिया गया है। 217 शिकायतें सही पाई गई। कुल नौ क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है। बताया कि अभी तक आचार संहिता उल्लंघन पर दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। मालूम हो कि बागेश्वर उपचुनाव के लिए रविवार को शाम पांच बजते ही प्रचार-प्रसार का शोर थम गया था । उपचुनाव के लिए पांच सितंबर यानि कल मंगलवार को मतदान होगा। प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई दिग्गजों ने ताकत झोंकी।

About admin

Check Also

रोशनी के लिए 24 घंटे ड्यूटी करेंगे ऊर्जा निगम कार्मिक

हल्द्वानी(आरएनएस)। दीवाली के दौरान सुचारू आपूर्ति के लिए ऊर्जा निगम के कार्मिक आज गुरुवार से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *