देहरादून। 30 अगस्त। बिपिन नौटियाल।भारतीय किसान यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते रोज डीएम कार्यालय पर धरना देकर अपने गुस्से का इजहार किया। इस दौरान उन्होंने अपना एक मांग पत्र भी डीएम को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजकुमार शर्मा सहित काफी किसान मौजूद रहे। किसान नेताओं ने कहा की डोईवाला चीनी मिल घाटे के चलते इससे कैसे उबारा जा सकता है इस पर ध्यान देना होगा। डोईवाला चीनी मिल की खबरों को लेकर किसान काफी परेशान है उन्होंने कहा कि सरकार बताएं की चीनी मिल को बंद किया जाएगा या यथावत स्थिति बनी रहेगी। किसानों ने कहा कि बे मौसम बारिश के कारण किसान की काफी फसल बर्बाद हुई है मौसम में लगातार बदलाव के चलते सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ रही है बारिश के कारण फसलें खराब हुई है जिसका मुआवजा जल्द से जल्द किसानों को दिया जाना चाहिए। वहीं साफ सफाई की व्यवस्था पर भी किसानों ने सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि भारत में हर साल डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है मच्छर के काटने से यह बुखार कभी-कभी घातक हो जाते हैं जिस कारण लापरवाही और जानकारी की कमी की वजह से लोगों की जान चली जाती है,अगर समय पर इनकी पहचान कर ली जाए। तो इसके बचाव में मदद मिल सकती है उन्होंने कहा कि सरकार को समय रहते गांव, गली मोहल्ले में ब्लीचिंग पाउडर डलवाने के साथ ही फागिंग भी करवाते रहनी चाहिए। जिससे डेंगू बीमारी को रोकने में मदद मिलेगी। अपनी समस्याओं में उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती मनमानी फीस पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा की प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी पर उतारू है और फीस में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं जिस कारण पेरेंट्स की टेंशन को बढ़ा दिया है स्कूल मनमानी फीस की डिमांड कर रहे हैं ऐसे में घर के अन्य खर्चों में कटौती करने को मजबूर हो रहे हैं जिस कारण उन पर काफी आर्थिक बोझ बढ़ रहा है किसानों ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की शिकायत की जाती है पर कोई कार्रवाई नहीं होती वहीं फास्ट ट्रैक टोल प्लाजा पर भी फास्ट टैग नहीं होने पर देना पड़ रहा है दोगुना टोल टैक्स इस पर भी उन्होंने अपनी बात रखी। भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन में निम्नलिखित मांगे रखी। डोइवाला मिल के विषय में जानकारी मिल को बंद किया जा रहा है। या कहीं शिफ्ट किया जायेगा। डेंगू बीमारी के चलते स्कूल में बच्चों को फुल ड्रेस होनी चाहिए। साथ ही सभी स्कूलों में एक पाठ्यक्रम होना चाहिए। और स्कूलों की मनमानी फीस बढोत्तरी नहीं होनी चाहिए। और बारिश के कारण हुई खराब फसलों का मुआवजा किसानों को जल्द दिया जाए।
टोल प्लाजा पर फास्ट टैग में पैसे नहीं
होने पर दो गुना पैसा वसूला जाता है जो जायज नहीं है।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में चौधरी लाल सिंह गुर्जर सरदार सुखबीर सिंह, राजकुमार शर्मा, राजेश कश्यप, अशोक कुमार, जाहिद, राकेश कसला, रईस, अनवर, नईम उद्दीन आदि मौजूद रहे।