Friday , November 1 2024

ऋषिकेश : आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने पर केस

ऋषिकेश। एक युवती की इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। नामजद आरोपी की धरपकड़ को पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। रायवाला पुलिस के मुताबिक छिद्दरवाला की नजदीकी ग्रामसभा निवासी एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि इंस्टाग्राम पर उसके नाम से आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड की गई। इसका पता चला ही था कि यह फोटो परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को भी भेजी गई। शिकायत करने पर अभद्रता भी की गई। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हरीश ग्रेवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 504 और आईटी ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया है। विवेचक निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *