देहरादून, Hamarichoupal,01,11,2022
प्रदेश में 2025 में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। जिसके लिए खिलाड़ियों को अभी से तैयार किया जा रहा है। साथ ही खेल मैदानों के साथ ही विश्व स्तरीय सुविधाएं भी खिलाड़ियों को दी जाएंगी। ये बात खेल मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को आमवाला रायपुर में बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन के उद्घाटन अवसर पर कही। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस क्रीड़ा हॉल की कुल लागत 4 करोड़ 75 लाख रुपये है। जहां खेल महाकुंभ में चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बैडमिंटन, जूड़ो, कराटे, टेबल टेनिस, कबड्डी सहित अन्य खेलों में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से हमारे लिए शिक्षा जरुरी है ठीक इसी प्रकार आज खेल भी हमारे लिए जरुरी है। इस दौरान उन्होनें विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार के साथ जोड़ी बनाकर खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन भी खेला। इस दौरान रायपुर विधानसभा विधायक उमेश शर्मा काऊ, खेल एवं युवा कल्याण निदेशक जितेन्द्र सोनकर ,जॉइंट डायरेक्टर युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल,धर्मेंद्र भट्ट ,उपनिदेशक शक्ति सिंह,महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश मंमगाई और जिला क्रीड़ा अधिकारी शवाली गुरुंग सहित कई लोग मौजूद रहे।