Saturday , November 2 2024

डीएम ने की पैनगढ़ आपदा प्रभावितो से मुलाकात

चमोली, Hamarichoupal,01,11,2022

जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने थराली विकासखण्ड के पैनगढ़ गांव पहुंचकर यहां पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पैनगढ़ गांव में भूस्खलन से हो रहे नुकसान का जायजा लेने के साथ ही आपदा प्रभावितो से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। मंगलवार को चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने थराली के आपदा ग्रस्त गांव पैंनगढ़ का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने यहां मलबे की चपेट में आये एक ही परिवार के चार मृतको के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भूस्खलन की जद में रह रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर उनकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी थराली रविन्द्र जुंवाठा, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र बिष्ट भी मौजूद थे।
मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भूस्खलन की जद में रह रहे परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही की जा रही है और विस्थापन की प्रकिया पूरी होने तक इन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाएगा। -हिमांशु खुराना , डीएम चमोली

About admin

Check Also

अल्मोड़ा में दीपों की रोशनी से जगमग रहा घर-आंगन

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  प्रकाश पर्व दीपावली शुक्रवार को अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहाँ मैदानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *