हरिद्वार, Hamarichoupal,26,10,2022
गंगा बंदी के दौरान अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्जवल पंडित के संयोजन में सब्जी मंडी के निकट रामघाट पर गंगा से निकाला गया गया कूड़ा सिंचाई विभाग द्वारा दीवाली पर गंगा में जल छोड़े जाने के बाद उठाया गया। उज्जवल पंडित ने बताया कि गंगा बंदी के दौरान उन्होंने निजी प्रयासों से गंगा से निकलवाया था। लेकिन नमामि गंगे व नगर निगम ने गंगा में जल आने के बाद भी कूड़ा नहीं उठाया। ऐसे में गंगा में जल पूरी तरह से आने पर कूड़ा फिर से बहकर गंगा में चले जाता है। इसे देखते हुए उन्होंने दोनों विभागों के समक्ष नाराजगी जतायी। इसके बाद सचेत हुए दोनों विभागों ने बुधवार को कूड़ा उठवाया। उन्होंने कहा कि सभी को गंगा स्वच्छता के प्रति सचेत रहना चाहिए। देश दुनिया से प्रतिदिन हजारों लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में गंगा घाटों को स्वच्छ रखना सबका कर्तव्य है। विभागों को भी अपने दायित्वों के प्रति सचेत रहना चाहिए।