हरिद्वार, Hamarichoupal,25,10,2022
वन्य जीवों व सांप, अजगर आदि रेंगने वाले जीवों को आबादी में आने का सिलसिला लगातार चल रहा है। मंगलवार को सुभाष नगर में विशालकाय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। गली नंबर एक में विशालकाय अजगर का रेंगते देख लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग क्यूआर टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया। जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया। इस दौरान करीब 15 फीट लंबे व 35 किलो वजनी अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। लोगों ने वन विभाग की क्विक रेस्पॉंस टीम की प्रशंसा की। कई जहरीले और किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांपों को काबू कर चुके टीम के तालिब की लोगों ने जमकर प्रशंसा की। स्थानीय निवासी जीतू चौधरी ने तालिब की प्रशंसा करते हुए कहा कि कालोनियों में लगातार जहरीले सांप निकल रहे हैं। तालिब और उनकी टीम पूरी तत्परता से काम करते हुए सांपों को रेस्क्यू कर रहीं है। जिसे लोगों को राहत मिली है। तालिब ने बताया कि चूहा सांप का मुख्य भोजन है। चूहों की तलाश में सांप शहरी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।