हरिद्वार, Hamarichoupal,21,10,2022
भेल टाउनशिप में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने पर हीप एवं सीएफएफपी के श्रमिक संगठनों ने निफ्टू के नेतृत्व में रानीपुर कोतवाली पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से भेल टाउनशिप में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पायी है। जिससे चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। श्रमिक नेता विकास सिंह ने कोतवाली प्रभारी को बताया कि बीती शाम 5 बजे भी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर भेल कर्मचारी मणिप्रकाश तिवारी के आवास 45 टाइप 2 सेक्टर 3 में चोरी हो गई। विकास सिंह ने कहा कि यदि पुलिस ने जल्द से जल्द भेल टाउनशिप में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं किया गया तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन के दौरान रवि कश्यप, राकेश मालवीय, नवीन गिरी, अमित गोगना, सचिन चौहान, महेंद्र, प्रह्लाद चौहान, बीजी शुक्ल, मनोज, हरद्वारी यादव, सुनील राय, दीपक राय, बबलू गौड़, धनंजय यादव, कामता प्रसाद, इस्तकार, नवीन, शंभु पन्त, रूपेश विश्वकर्मा, विनोदसिंह, विजय यादव, भवानी स्वामी, जेके रावत, ज्ञानप्रकाश आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।