Friday , November 1 2024

अंकिता हत्याकांड : अंकिता के गांव से वंतरा रिजॉर्ट तक तिरंगा यात्रा निकाली

श्रीनगर गढ़वाल, Hamarichoupal,17,10,2022

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए व सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड के विभिन्न छात्र संगठनों, युवाओं, महिलाओं ने अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट से वंतरा रिजॉर्ट ऋषिकेश तक तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर गढ़वाल विवि के विभिन्न छात्र संगठनों ने विवि गेट पर स्वागत कर यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर यात्रा निकाली गई। यात्रा के बाद गोला पार्क में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि अंकिता प्रकरण में सरकार व प्रशासन की ओर से हीलाहवाली बरती गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण का पटाक्षेप करने के लिए इसकी सीबीआई जांच होनी जरूरी है। कहा अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। उन्होंने धामी सरकार से कहा कि यदि उनकी मंशा अंकिता को न्याय दिलाने की है तो तत्काल इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए। तिरंगा यात्रा में जय हो ग्रुप, सत्यम ग्रुप, वंदे मातरम ग्रुप, आइसा, डीएसओ, कांग्रेस आदि संगठनों से डा.प्रताप भंडारी, नरेंद्र शर्माय, जितेंद्र पाल, आयुष मियां, निशांत प्रताप कंडारी, अंकित उछोली, डा.मुकेश सेमवाल, शिवानी पांडेय, अमित धनाई, समाज सेवी अनिल स्वामी, पृथ्वी सिंह बिष्ट, प्रभाकर बाबुलकर, संजय घिल्डियाल, विनोद चमोली, यशीष रावत, राजेंद्र सिंह रावत आदि शामिल रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान गोला पार्क में आयोजित सभा में वक्ताओं ने श्रीनगर से तीन साल पहले से गायब चल रही ममता बहुगुणा के प्रकरण को भी उठाया। कहा ममता संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल से गायब हुई है। इसकी जांच भी सीबीआई से कराई जानी चाहिए। जिससे इस प्रकरण की सच्चाई लोगों के सामने आ सके।

About admin

Check Also

रोशनी के लिए 24 घंटे ड्यूटी करेंगे ऊर्जा निगम कार्मिक

हल्द्वानी(आरएनएस)। दीवाली के दौरान सुचारू आपूर्ति के लिए ऊर्जा निगम के कार्मिक आज गुरुवार से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *