Friday , November 1 2024

अंकिता के कातिलों को फांसी की सजा की मांग को लेकर रैली निकाली

ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड को लेकर जनाक्रोश थम नहीं रहा है। मंगलवार को महिलाओं और युवाओं ने अंकिता के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हत्यारोपी रिजॉर्ट मालिक और उसके दोनों साथियों अंकित और सौरभ के पुतलों को आग के हवाले कर प्रदर्शन किया। मंगलवार को श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और युवा खदरी तिराहे पर एकत्रित हुए और अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकिल आर्य और उसके दो साथियों के पुतलों के साथ जनाक्रोश रैली निकाली। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए श्यामपुर पुलिस चौकी तिराहे पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर दशहरे में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला दहन किया जाता है। आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी रिजॉर्ट मालिक और अंकित और सौरभ के पुतलों को आग के हवाले किया। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता भंडारी के कातिलों को फांसी देने मांग की। इस बीच प्रदर्शनकारी राजेंद्र गैरोला ने लोगों से अपील की कि हर वर्ष 19 सितंबर को अंकिता के तीनों आरोपियों के पुतले दहन करें, ताकि दोबारा कोई ऐसा दुस्साहस ना करे। प्रदर्शन करने वालों में मोहन सिंह असवाल, विनोद चौहान, देवेंद्र बेलवाल, विजयपाल पंवार, सुशील कुलियाल, रेनू नेगी, उषा चौहान, विकास सेमवाल, विजयपाल सिंह रावत, गजेंद्र खरोला, लालमणि रतूड़ी, ममता रमोला, सरोजनी थपलियाल, मुकेश पांडेय, कमल सिंह राणा, मनीष व्यास, संदीप, राजू ,संतोष, दिनेश, पप्पू गौरव, मुकेश खंडूडी, विनोद, रूकम पोखरियाल, पूनम नेगी, सुदीप बिष्ट, राकेश उनियाल आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *