Wednesday , June 26 2024

02 अक्टूबर को पूरा उत्तराखंड बंद: उत्तराखंड क्रांति दल

Hamarichoupal,01,10,2022

उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का राज्य की विभिन्न भर्तियो में हो रही धांधली में सी बी आई जांच की मांग को लेकर धरने के 34 वे दिन और क्रमिक अनसन के 19 वे दिन चला, अंकिता हत्याकांड तथा विवादित परीक्षाओं की सी बी आई जाँच की माँग को लेकर उत्तराखण्ड क्रांति दल के के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी जी के के आह्वान पर 2 अक्टूबर को संपूर्ण उत्तराखण्ड बन्द के आह्वान को लेकर धरना स्थगित किया गया, युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि दल ने निरंतर रूप से सी बी आई जाँच की माँग को लेकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन को चलाया लेकिन राज्य विरोधी सरकार का जनता के सरोकार से कोई वास्ता नहीं है,युवा अपने अधिकारों के लिए सड़को पर आंदोलन रत है, विभिन्न परीक्षाओं में अभी तक पकड़े गए आरोपी विभिन्न जगहो से तथा अलग अलग पेशों से है, लेकिन जिनके दम पर इनके द्वारा इतना बड़ा दुस्साहस किया गया है, वे अभी भी खुलेआम घूम रहे है, बिष्ट ने कहा कि बात चाहे समूह ग परीक्षाओं की करे, विधानसभा में बैक डोर से भर्तियो की बात हो, सचिवालय रक्षक की बात करे, या पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समय में हुए दरोगा भर्ती घोटाले की बात करे, सभी परीक्षाओं में घोटाले साबित हो चुके है, लेकिन अभी तक इस विषय पर सी बी आई जांच नहीं बैठाई गयी है, क्योकि राज्य सरकार को पता है कि यदि इन घोटालो की निष्पक्ष जाँच होती है तो बड़े बड़े सफेदपोश वे भी सलाखों के पीछे होंगे।

दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री बी डी रतूड़ी ने कहा कि दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरि जी के आह्वान पर 2 अक्टूबर को सारा उत्तराखण्ड बन्द का आह्वान किया गया है, यह आंदोलन इसके बाद 13 जिलों में चलाया जायेगा।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष बी डी रतूड़ी, त्रिवेंद्र पँवार, राजेंद्र सिंह बिष्ट, विजय बौडाई, दीपक रावत, सुलोचना इष्टवाल, उत्तम रावत, बचन सिंह रावत, उतरा बहुगुणा, देवेश्वर भट्ट, सुनील ध्यानी, सुरेश आर्य आदि मौजूद रहे

About admin

Check Also

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की  

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *