HamariChoupal,30,09,2022
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आंगनबड़ी कार्यकत्रियां लगातार मुखर हैं। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कार्यकत्रियों ने कैंप कार्यालय में नोडल अधिकारी के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन ने अंकिता के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विमला पनेरू और जिला मंत्री दीपा पांडेय ने कहा कि मासूम अंकिता की हत्या कर आरोपियों ने जघन्यतम अपराध किया है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कहा कि हत्यारोपियों को फांसी दिए जाने से इस तरह की प्रवृत्ति के अन्य लोगों को सबक मिलेगा। आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर संगठन ने कैंप कार्यालय में नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के जरिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने शीघ्र कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में हेमा फुलारा, गीता, प्रेमा तड़ागी, हेमा जोशी, सुशीला देवी, सुनीता पांडेय, सरोज तड़ागी, राधिका देवी, पुष्पा मेहरा, शांति मेहता, शशिप्रभा, अनीता रावत, गीता देवी आदि शामिल रहीं।