Friday , November 1 2024

महाराष्ट्र: श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: टेकड़ी गणेश मंदिर में चढ़ाया 1101 किलो लड्डू का महाभोग

8 सेप्टेंबर 2022
चाँदनी पाठक
ब्यूरो महाराष्ट्र
हमारी चौपाल

महाराष्ट्र,नागपुर  टेकड़ी गणेश मंदिर में बुधवार को दैनिक भास्कर ने 1101 किलो लड्डू का महाभोग अर्पित किया। बता दें कि कोरोना काल के 2 वर्ष छोड़ दें तो हर साल दैनिक भास्कर’ 1101 किलो के महालड्डू का महाभोग टेकड़ी विराजित गणेशजी को अर्पित करता रहा है। दोपहर 12 बजे आरती के साथ गणेशजी को महालड्डू का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में इसे वितरित किया जा रहा है। श्री को अर्पित महाभोग का लाभ लेने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में लगी हुई है। दैनिक भास्कर के महालड्‌डू को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। कोरोना काल के 2 वर्ष बाद इस बार लड्‌डू महाभोग लगने से लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

टेकड़ी गणेश मंदिर में दैनिक भास्कर द्वारा चढ़ाए गए लड्डू महाभोग का लाभ लेने उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, दयाशंकर तिवारी, पार्षद आभा पांडे, संदीप इटकेलवार,प्रशांत पवार, देठे, अतुल कोटेचा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । शहर के गणमान्य नागरिक भी एक के बाद एक आ रहे हैं। इस मौके पर दैनिक भास्कर के प्रधान संपादक मनमोहन अग्रवाल, संचालक राकेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल , नेहा अग्रवाल, दैनिक भास्कर के समूह संपादक प्रकाश दुबे, संपादक मणिकांत सोनी, आनंद निर्बाण, सतीश राका, सुप्रीयो दासगुप्ता, संजय देशमुख, प्रभु शंकर, राजीव कौशिक, सुनील हजारी व योगेश चिवंडे सहित भास्कर परिवार के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *