Friday , November 1 2024

भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को अभाविप ने किया प्रदर्शन —

विकासनगर, Hamarichoupal,01,09,2022

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विधानसभा सचिवालय में नौकरियों में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग जोर पकड़ने लगी है। अखिल भारतीय परिषद के कार्यकर्ताओं ने भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गुरुवार को डाकपत्थर तिराहे पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि घोटालेबाजों ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकारी नौकरी की उम्मीद में प्रदेश का युवा मेहनत कर भर्ती परीक्षाओं में शामिल होता है। लेकिन कुछ लोगों की ओर से पहले ही नौकरियों को बेच दिया जाता है। इससे मेहनत करने वाले युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। गरीब परिवारों के युवाओं के हक की नौकरियों पर उत्तराखंड में पनप रहे नौकरी माफिया डाका डाल रहा है। कहा कि ऊंची पहुंच वाले अमीर वर्ग के युवा पंद्रह लाख में सरकारी नौकरी खरीद रहे हैं, जबकि गरीब वर्ग का मेहनती युवा नौकरी के अभाव में दर दर भटकने को मजबूर है। कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समेत विधानसभा सचिवालय की नौकरियों में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में प्रेम चंद्र नौटियाल, रितेश सोनकर, आशीष बिष्ट, राकेश, तुषार कपूर, अरुण भागर्व, हर्ष शर्मा, सलमान, विशेष बड़वाल, सूरज आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *