Hamarichoupal,31,08,2022
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और गर्जन के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। देहरादून जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं।
बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम 24 डिग्री सेंटीग्रेट रहने की संभावना है। मंगलवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेंटीग्रेट रहा।